Sunday, August 09, 2020

What Is Annexure K || What Is Exempted And Unexempted Company || Exempted और Unexempted कंपनी क्या होती है,

Exempted (Trust) और Unexempted कंपनी क्या होती है, और हमें Annexure-k की ज़रूरत कब पड़ती है..?
Exempted Company- (EPFO छूट प्राप्त कंपनीयां) जो कंपनी अपना PFTrust खुद बनाये रखते है, और अपने प्रत्येक (Employee) कर्मचारीयों के PF का पैसा EPFO में न जमा कर के PF का लेखा जोखा स्वयं करते हैं, 
Unexempted Company- ऐसी कंपनीयां जो अपने (Employee) कर्मचारियों के PF का पैसा EPFO में जमा करते हैं, और PF का पैसा EPFO द्वारा देखा जाता हैं, 
Download Annexure-K
Annexure-K- तो बात करते है Annexure-K की इसकी ज़रूरत हमें तब पड़ती हैं, जब हम किसी Unexempted कंपनी से Exempted कंपनी में जाते हैं, हम अपने UAN Portal पे जा कर ऑनलाइन एक कंपनी से दूसरी कंपनी में अपने PF का पैसा ट्रांसफर कर लेते हैं, लेकिन जब हम किसी Exempted कंपनी में PF का पैसा ट्रांस्फर करते हैं, तब हमें Annexure-K की ज़रूरत पड़ती है, क्युकी यह हम ऑनलाइन डाउनलोड नहीं कर सकते, Unexempted कंपनी में हम अपना पास बुक देख सकते हैं, लेकिन Exempted कंपनी में हम अपने UAN Portal पर जा कर अपना पास बुक नहीं देख सकते, क्युकी Exempted कंपनी हमारा PF खुद मेन्टेन करती है, और अपनी कंपनी के किसी लिंक पर हमारा PF, Pension, और हमारी Salary मेन्टेन करती हैं, जब हम Exempted कंपनी में जाते हैं, तो कंपनी हमारी पिछली कंपनी के विवरण के लिए Annexure-k मांगती हैं, जिसमे हमारी पिछली कंपनी में हमारे कार्यकाल, PF, EPS, का पूरा लेखा जोखा होता हैं,
Annexure-K

Annexure-K तीन पेज का होता हैं, इसे Exempted कंपनी को देने के लिये पहले हमें अपनी पिछली Unexempted कंपनी से बात करना चाहिये,
अगर आपकी पिछली कंपनी इसे देने में असमर्थ है, तब अपको EPFO की ऑनलाइन साईट पर जा कर आप Grievance में अपनी शिकायत PF ऑफिस में करें, https://youtu.be/nTSmgPYcnxk
EPFO Grievance
आप अगर चाहे तो Empolyer के Option पर भी इसकी शिकायत कर सकते हैं,

3 comments: